आरा, जून 28 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की हरपुर पंचायत स्थित बडिहा में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अभियान बसेरा-2 में दुर्गावती कुमारी, सुनीता देवी, तेतरी देवी, बुआरी देवी, शुभांति कुमारी, नागदेव देवी सहित सात सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन लाभार्थियों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। भूमिहीनों को अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता है। एनडीए सरकार का यह संकल्प है कि प्रत्येक पात्र नागरिक को वासभूमि की उपलब्धता सुनिश्चित हो। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पूरी निष्ठा से इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सीओ दीपा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम यादव, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष चंदन सोनी, विजय पासवान, मो. इमरान अहमद, जिला परिषद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, प्रियांशु कुशवाहा, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार एवं कई अन्य गणमान...