बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सेशन के अवसर पर सभी सीडीपीओ अपने-अपने केंद्रों का निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण करें और यदि वहां किसी चीज की कमी पाई जाए तो निरीक्षण व्याख्या में उसको अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए ताकि उस कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, वजन मशीन सहित सभी उपकरण एवं सभी आवश्यक सामग्री से संतृप्त करना सुनिश्चित करें और यदि कहीं किसी उपकरण अथवा सामग्री की आवश्यकता हो तो तत्काल संयमित करें ताकि उसको उपलब्ध कराया जा सके। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कें...