औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है, उनका नाम जुड़वाने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक की तैनाती की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रशिक्षित पारा विधिक स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है। सभी तैनात पारा विधिक स्वयं सेवकों को आम मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के संबंध में ऑनलाइन दावा एवं आपत्तियों को दाखिल करने में सहयोग प्रदान करेंगे। प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को उनके अधिकार बताते हुए उन्हें जागरूक करेंगे। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में कट गया है, अथवा कोई त्रुटि है, उस त्रुटि को दूर कराने हेतु संबंधित बीएलओ से संपर्क स्थापित कर त्रुटि को दूर कराने में सहयोग करेंगे। उनका विवरण प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को समर...