दरभंगा, मई 5 -- मनीगाछी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निदेशक ललित कुमार तथा सेक्शन ऑफिसर प्रदीप कुमार गत शनिवार को जांच के लिए मनीगाछी आए थे। इस दौरान उन्हें गड़बड़ियों से अवगत नहीं कराया गया। यह आरोप भाजपा के जिला प्रवक्ता सह मनीगाछी पश्चिमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीश झा ने लगाया है। श्री झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई। फलस्वरूप जांच करने आए अधिकारी गड़बड़ी वाली योजनाओं की वास्तविकता से अवगत नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि गत तीन मई को दोनों अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र की भट्टपुरा एवं जगदीशपुर पंचायतों में योजनाओं की भौतिक जांच की। वहां उन्हें उन्हीं योजनाओं से रू-ब-रू कराया गया जहां योजना चालू स्थिति में है। उन्होंने कहा कि ऐसी दर्जनों योजनाएं हैं जहां न तो बोर्ड लगा है और न ही किसी प्रकार...