मिर्जापुर, मई 20 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में मातारानी का दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लगभग चालीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाई। घंटा-घड़ियाल व मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। भोर मंगला आरती के पश्चात से ही मां शीतला का दर्शन पूजन करने के लिए भक्त का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान सेवटी नदी में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगा माला-फूल, लोटियां में जल भरकर तथा नारियल-चुनरी, पूड़ी-लपसी तथा मिष्ठान लेकर मां का दर्शन करने के लिए पहुंच गए। नव विवाहित जोड़ों की अत्यधिक भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मंगला आरती के बाद मां शीतला के दर्शन पूजन कर मां के चरणों में प्रसाद अर्पित कर आशीष मांगा। दर्शन-पूजन करने के बाद महिलाओं ने बा...