बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : गड़बड़झाला : सरकारी विद्यालय के 363 शिक्षक दूसरी जगहों से बना रहे हाजिरी, शोकॉज डीईओ ने 15 नवंबर को ई-शिक्षाकोष से शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का जायजा लेने के बाद की कार्रवाई 3 दिनों के अंदर शिक्षकों को देना होगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई जिले में सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द, फिर भी मार्क ऑन ड्यूटी दे रहा गड़बड़ी का संकेत फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग डाल-डाल तो कई शिक्षक पात-पात चलने की कवाहत को चरितार्थ कर रहे हैं। विभाग ने समय पर शत-प्रतिशत शिक्षकों व प्राचार्यों को स्कूल पहुंचाने के लिए ई-शिक्षाकोष के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनाने की शुरुआत करायी है। लेकिन, जिले के कई विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने स्कूल क...