बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- गड़बड़झाला : सदर अस्पताल ने ब्लड को बताया 'ए निगेटिव, तो निजी लैब ने बताया 'ए पॉजिटिव असमंजस में रोगी के परिजन, कहा-जान से खेलते हैं स्वास्थ्यकर्मी डीएम ने कहा-टीम करेगी जांच, दोषी पर होगी कार्रवाई प्रशिक्षु नर्स के कारण आए दिन रिपोर्ट में होती हैं इस तरह की गड़बड़ियां फोटो : मॉडल अस्पताल : सदर अस्पताल। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। इससे मरीजों की जान पर बन आती है। गिरियक प्रखंड के चोरसुआ गांव निवासी नितिन मुकेश 28 जुलाई को 14 वर्षीय पुत्र अमन राज का ब्लड ग्रुप जांच कराने के लिए सदर अस्पताल गए थे। पर्ची कटवाने के बाद उन्होंने पैथोलॉजी लैब में जांच कराई। वहां रिपोर्ट में ब्लड ग्रुप 'ए निगेटिव बताया गया। मामले की शिकायत डीएम कुंदन कुमार से की गयी है। उन्हों...