छपरा, मई 22 -- बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के लोहिया भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीडीओ रत्नेश रवि ने विशेष विकास शिविर और महिला संवाद के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष ने सरकार की चल रही योजनाओं को धरातल पर कार्यान्वित करने और इसे जनता के बीच में पहुंचाने की बात कही। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सदस्य बिजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य सेवा का मुद्दा उठाते हुए दवा, एंटी रैबीज और रोगी कल्याण समिति के बारे में पूछा। कई सदस्यों ने गड़खा और धनौरा बाजार में लगने वाले जाम और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। रामपुर-सरेयां पुल से मेन रोड होते हुए बड़े वाहनों के प...