छपरा, अप्रैल 12 -- गड़खा, एक संवाददाता। पुलिस ने शनिवार को पिरौना डीह गांव स्थित एक घर से विवाहिता का शव बरामद किया है। अंदेशा है कि विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या की गई है। मृतका 30 वर्षीया पुष्पा देवी गड़खा थाना क्षेत्र के पिरौना डीह गांव निवासी शैलेश साह की पत्नी थी। शनिवार को जब गांव के लोगों को वारदात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुष्पा देवी की शादी सात वर्ष पहले पिरौना डीह गांव निवासी शैलेश साह के साथ हुई थी। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने फांसी लगाकर बहन की...