छपरा, मई 25 -- गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के मटखऊँवा के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने वृद्ध महिला को कुचल दिया। इस हादसे में वृद्धा की मौत मौके पर हो गई। मृतका 72 वर्षीया मीना देवी गड़खा थाना क्षेत्र के मटखऊँवा गांव निवासी बाबूलाल राम की पत्नी थी। वह घर से कुछ जरूरी सामान लाने के लिए जा रही थी तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी जैसे ही मटखऊँवा गांव पहुंची बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए और घटनास्थल के पास हाईवे को जाम कर दिया। जाम होने से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ रत्नेश रवि, सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने मौके पर पहुंच लोगों से बात की और उन्हें समझाया बु...