छपरा, मार्च 12 -- गड़खा, एक संवाददा। गड़खा पुलिस ने एक पिकअप वैन से ढाई सौ लीटर शराब की खेप जब्त की है। गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी के पास से गुप्त सूचना के आधार पर इस शराब लदे पिकअप वैन को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया संटू कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यमुना मठिया गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वैन जिस पर शराब की खेप है छपरा के रास्ते जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलोनी बाजार में बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...