छपरा, दिसम्बर 13 -- सीएस के निर्देश पर टीम ने चिंतामनगंज स्थित लकवा क्लीनिक की जांच की 20 शनिवार को गड़खा प्रखंड के चिंतामनगंज स्थित प्रिंस लकवा क्लिनिक की जांच करते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्बजीत कुमार गड़खा, एक संवाददाता। सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने चिंतामनगंज स्थित प्रिंस लकवा क्लीनिक की जांच की। जांच टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्बजीत कुमार, डॉ पंकज आर्यन, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार व अन्य शामिल थे। टीम ने बारीकी से क्लीनिक की जांच की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्बजीत कुमार ने कहा कि क्लीनिक संचालक द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया। जांच के बाद टीम सिविल सर्जन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उक्त लकवा क्लीनिक के खिलाफ पूर्व में भी डीएम से शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उक्त क्...