छपरा, सितम्बर 22 -- ★ मेन गेट का ताला तोड़ घर के अंदर घुसे चोर ★ सुबह में हुई को वारदात की जानकारी गड़खा, एक संवाददाता। चोरों ने रविवार की रात गड़खा-मानपुर रोड पर रघुपुर पकवा इनार के पास एक घर को निशाना बनाया। चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और कमरे में रखे बॉक्स को तोड़कर जेवरात व अन्य सामान चुरा ले गए। गृहस्वामी के पिता राम निहोरा साह सोमवार की सुबह जब घर पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनका माथा ठनका। मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। गृहस्वामी के पिता राम निहोरा साह ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि उनके बड़े पुत्र शंभू साह की गड़खा-मानपुर रोड पर रघुपुर पकवा इनार के पास घर है। घर पर कोई नहीं रहता है। वहीं अभिभावक के तौर पर प्रतिदिन सुबह में जाकर घर की देखरेख करते हैं। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ गहने, टीवी और अन्य सामानों की ...