छपरा, अगस्त 11 -- नए पुल को अभी से ही लोग पार्किंग और पड़ाव के लिए कर रहे प्रयोग नए पुल का अभी तक नहीं हुआ है विधिवत उद्घाटन 11 गड़खा बाजार में गंडकी नदी पर नव निर्मित पुल पर खड़े किए गए वाहन पेज चार की बॉटम गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाजार में गंडकी नदी पर स्थित पुराने पुल की जगह बने नए पुल से आवागमन शुरू हो गया है। इससे दर्जनों गांवों के लोगों को आने-जाने में पहले की तुलना में अधिक सहूलियत मिल रही है। इस नए पुल से आसानी से बड़े वाहन भी आ जा रहे हैं। हालांकि इस नए पुल का अभी तक विधिवत उद्घाटन नहीं हो सका है। वहीं इस नए पुल को अभी से ही लोगों ने पार्किंग और पड़ाव के लिए प्रयोग करना शुरू कर दिया है। हर रोज कई छोटे वाहन और ई रिक्शा पुल पर खड़े कर दिए जाते हैं। यही नहीं पुल पर ही ठेले खोमचे भी लगने शुरू हो गए हैं। इससे पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न ह...