छपरा, जुलाई 21 -- गड़खा, एक संवाददाता।जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। लगातार हो रहे इन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सोमवार को छपरा-पटना बायपास में गड़खा थाना क्षेत्र के शिवरहियां के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 48 वर्षीय जीवनंदन राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयका टोला विशनपुरा गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिनानंद राय साइकिल से घर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना गड़खा पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गड़खा पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। बाद में परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी गई। जीवनंदन राय की मौत ...