छपरा, जनवरी 24 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाजार के हनुमान नगर में शुक्रवार को हनुमज्जयंती समारोह सह 32 वां वार्षिकोत्सव शुरू हो गया। शुभारंभ भजन व आरती से हुआ। इस दौरान मुजफ्फरपुर से आई मीरा सिन्हा रामायणी ने मानस पाठ, सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों व भजन गान किया। इस दौरान पूरा गड़खा बाजार भक्तिमय हो गया। उन्होंने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नागिने में, मंगल मूर्ति मारुति नंदन सकल अमंगल मूल निकंदन, संकट मोचन नाम तुम्हारा राम के अवतार, तेरी महिमा अपरंपार अंजनी के लाला समेत अन्य भजनों को गाया। संचालन राजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान मोहन बाबा, श्याम सुंदर प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू व्याहुत, संजय कुमार गुप्ता व हनुमान मंदिर समिति से जुड़े अन्य लोगों ने अपना सहयोग दिया। शाम में मंगलाचरण और कीर्तन का कार्...