छपरा, दिसम्बर 10 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाजार से एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कारवाई के लिए निर्देश जारी हो गया है। सीओ नीली यादव ने पुनः कब्जा हटाने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि गड़खा बाजार के मुख्य सड़क पर दोनों तरफ के जिन दुकानदारों ने सड़क की जमीन का अतिक्रमण किया है वे यथाशीघ्र कब्जा हटा लें। हर हाल में गड़खा बाजार के मुख्य सड़क के दानों तरफ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा एवं अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन का जो भी खर्च आयेगा उसे अतिक्रमित दुकानदार से वसूल किया जाएगा। मुख्य सड़क के दोनों तरफ एवं गड़खा बाजार में नदी के उपर नवनिर्मित पुल पर जितने भी ऑटो, रिक्शा और ठेला वाले रहते हैं उन्हें भी उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है। चिरांद रोड को भी अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गय...