छपरा, जून 2 -- गड़खा, एक संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए बिहार सरकार के प्रखंड में शिक्षा विभाग समर कैंप लगाने का फैसला तो लिया था, लेकिन प्रखंड में अभी तक सभी स्थानों पर इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। पढ़ने-लिखने में कमजोर बच्चों को इस समर कैंप के दौरान बेहतर ढंग से शिक्षा देनी है ताकि वे अन्य बच्चों से पीछे न रहें। गर्मी की छुट्टी में प्रारंभिक स्कूल के बच्चों के लिए 30 जून तक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन करना है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 5 व 6 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं, जो सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं, उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है। गांव और टोला स्तर पर आयोजित इस समर कैम्प के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या...