छपरा, सितम्बर 15 -- गड़खा। एक संवाददाता गड़खा बाजार के चिरांद रोड में इस बार भी में भव्य और आकर्षक मूर्ति की झलक दिखेगी। श्री दुर्गापूजा समिति द्वारा मूर्ति और पंडाल को स्वरूप देने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि इस बार लीक से हटकर भव्य पूजा की तैयारी की जा रही है। मूर्ति और पूजा पंडाल के निर्माण के लिए प्रतिमा और पंडाल निर्माताओं की मदद के लिए बाहर से भी कुछ कारीगर बुलाए गए हैं। मां दुर्गा की प्रतिमा को भव्य स्वरूप देने के लिए कलाकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। समिति द्वारा यहां भव्य और आकर्षक तरीके से पूजा की जाती है। लाइर्टिंग व झालर से भी सजाया जाता है। बताया जाता है कि पूजा पंडाल को भक्तों को प्रेरित करने की थीम पर भी बनाया जाता है। बिजली सजावट की खास तैयारी गणेश प्रसाद, चंदन, सुमन, संजीत, रवि च...