गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का कहर जारी है और शहर को दमघोंटू हवा से कोई राहत नहीं मिल रही है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के कारण लोगों ने एक बार फिर मास्क लगाना शुरू कर दिया है, वहीं सुबह-शाम पार्कों में सैर और योग करने वाले लोगों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। रविवार को शहर की हवा बेहद चिंताजनक स्थिति में दर्ज की गई है। गुरुग्राम का औसतन एक्यूआई 286 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में बना हुआ है। मानेसर का एक्यूआई 342 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। सबसे चिंताजनक स्थिति ग्वाल पहाड़ी की रही, जहां एक्यूआई 425 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। अन्य क्षेत्रों में विकास सदन का एक्यूआई 327, सेक्टर-51 का एक्यूआई 258 और टेरीग्राम का एक्यूआई 218 दर्ज ...