हाथरस, अगस्त 19 -- सासनी। गांव रूदायन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद डोला निकाला गया। जिसमें भक्तों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। तत्पश्चात रात को मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालों ने करीब दस फीट ऊंची टंगी मटकी को फोडकर कान्हा के माखन लूटा। गांव रूदान के श्री रामचौक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बडे ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह श्री कृष्ण जी का डोला निकाला गया। जिसका दर्शन कर लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं रात्रि में मटकी फोट प्रतियोगिता अयोजित की। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मटकी फोड प्रतियेागिता का शुभारंभ समाजसेवी एडवोकेट प्रशांत पाठक ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण बालयोगी थें उन्होंने सदैव धर्म की रक्षा के लिए प्रयास किया। महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को गी...