ग्वालियर, मई 11 -- ग्वालियर शहर के मुरार क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां कार की भीषण टक्कर से एक डिजिटल मीडिया पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्रकार को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी,जिससे वे उछलकर दूर जा गिरे,जबकि उनकी स्कूटी को कार करीब 100 फीट तक घसीटती ले गई। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि गंभीर लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग का मामला है। हादसे में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। यह हादसा मुरार के सीपी कॉलोनी में हुआ। राघव अपने घर से निकलकर किसी से मिलने जा रहे थे,तभी सामने से आ रही सफेद रंग की सिलेरियो कार ने जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल प...