आगरा, जून 28 -- ग्वालियर हाइवे पर शनिवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार का स्थानीय लोगों ने सम्मान किया। रामनाथ सिकरवार ने बताया कि जिलाधिकारी ने एक महीने के अंदर ग्वालियर हाइवे के किनारे नाला निर्माण का आश्वासन दिया है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। रोड पर जहां गड्ढे हैं वहां आरसीसी की सड़क बनाई जाएगी ताकि दुर्घटना ना हो। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी का आश्वासन मिलने पर एक महीने के लिए धरने को स्थगत किया जा रहा है। इस दौरान नागेंद्र फौजी, श्याम फौजदार, देवेंद्र फौजी, सुनील चौधरी, उदयवीर सिंह चौधरी, रमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...