ग्वालियर, अक्टूबर 8 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए निकली महिला और उसका बच्चा पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिले हैं। महिला ने बताया कि किसी धोखाधड़ी या फ्रॉड के झांसे में नहीं बल्कि उसने खुद घर छोड़ने का फैसला किया था। बहोड़ापुर पुलिस ने महिला और उसके बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया है। दरअसल, थाना बहोड़ापुर में निवास करने वाली महिला अपने पुत्र उम्र 9 वर्ष के साथ 24 जुलाई 2025 को घर से यह कहकर निकली थी कि वह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही है, लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं लौटे। पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। थाना प्रभारी बहोड़ापुर के निर्देशन में प्रआर जयराम को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने महिला के रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया,...