ग्वालियर, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां के रेलवे स्टेशन पर उस समय एक अजीब नजारा दिखाई दिया, जब नशे में धुत एक युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गया। जब युवक वहां पहुंचा तो उस समय नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी और यात्री इस ट्रेन पर चढ़ और उतर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने प्लेटफॉर्म तक कार लाने की जो वजह उसने बताई उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। जब कार प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो उसे देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री ना केवल हैरान रह गए बल्कि इनमें से कई डर भी गए। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस एक्शन में आई और उसने कार लेकर पहुंचे युवक को पकड़ लिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने कार को जब्त कर युवक के...