ग्वालियर, जुलाई 15 -- ग्वालियर में हिट एंड रन का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें 20 सेकंड के भीतर तीन ट्रकों ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खास बात यह है कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उसी दिन उसकी बेटी की सगाई होनी थी।एक के बाद एक तीन ट्रक ऊपर से गुजर गए यह हृदयविदारक हादसा जनकगंज थाना क्षेत्र के एबी लक्ष्मीगंज पुलिया पर हुआ। मृतक की पहचान देवेंद्र जाटव के रूप में हुई है, जो सब्जी लेने के लिए होटल से निकले थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। यह भी पढ़ें- कोटा में चंबल नदी ने 8 दोस्तों को निगला, 4 की लाशें मिलीं; कैसे हुआ हादसा? यह भी पढ़ें- हिमाचल में कब तक भारी वर्षा का अलर्ट? 199 सड़कें बंद, 22 जगह भूस्खलन का खतरा यह भी पढ़ें- छत्तीस...