लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ग्वालियर में हाईकोर्ट के आदेश पर डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने के लिए मुख्यमंत्री को आगे आना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओं की मांग व उन्हीं के आर्थिक सहयोग से मूर्ति लगाने की अनुमति दी है। कोर्ट के निर्देशन में ही स्थान का चयन और चबूतरा बनाया गया, लेकिन कुछ जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ताओं द्वारा मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है। बाबा साहेब के विरोधियों को यह समझना होगा कि सदियों से उपेक्षित बहुजन समाज अब अपना सम्मान पाना चाहता है। मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को मूर्ति सम्मानपूर्वक स्थापित कराने के लिए आगे आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...