ग्वालियर, मई 1 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सौतेले पिता द्वारा अपनी ही 17 साल की बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपनी पत्नी को मुरैना स्थित गांव भेज दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली मौजूद बेटी के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात की है। पीड़िता के पिता की 15 साल पहले ही मौत हो गई थी। उसकी मां ने मुरैना के जौरा निवासी एक युवक से शादी की थी। जब पिता का देहांत हुआ था। तब पीड़िता की उम्र सिर्फ दो साल थी। उसने होश संभाला तो आरोपी ही उसका पिता था, लेकिन शुरू से ही वह उस पर बुरी नीयत रखता था। तीन दिन पहले उसकी मां को पिता ने अपने गांव जौरा फसल के काम के लिए भेज दिया था। घर पर बेटी अकेली थी। रात को पिता ने आकर मेरे साथ जबरन दरिंदगी को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें- MP: स्नैपचैट फ्रेंड के झांसे में आई नाबाल...