ग्वालियर, अक्टूबर 21 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 21 साल की नवविवाहिता की जिंदगी उस वक्त खत्म हो गई, जब ससुराल वालों की दहेज में मुर्रा भैंस की मांग और रोजाना की प्रताड़ना ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने एसिड पीकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पति और ससुराल के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है, लेकिन सभी आरोपी फरार हैं।शादी का सपना, दहेज की सजा विमलेश बघेल नाम की महिला की शादी 31 जनवरी 2024 को मधोगंज के दिनेश बघेल के साथ हुई थी। लेकिन शादी का यह नया रिश्ता जल्द ही दहेज की आग में जलने लगा। ससुराल वालों ने विमलेश पर दबाव बनाना शुरू किया कि वह अपने मायके से मुर्रा भैंस लाए, जो एक ऊंची नस्ल की भैंस है और जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये तक हो सकती है। सस...