ग्वालियर, जनवरी 7 -- ग्वालियर के वकील मृत्युंजय सिंह चौहान के सुसाइड केस में लव ट्राएंगल सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी सब इंस्पेक्टर प्रेमिका प्रीति जादौन और कांस्टेबल अराफात खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आत्महत्या के 22 दिन बाद दोनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और मानिसक प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज किया है। 15 दिसंबर को वकील ने फांसी लगाने से पहले अपने स्टेटस पर लिखा था 'प्रेम में मृत्यु है, लेकिन मुक्ति नहीं' इस स्टेटस पर प्रेमिका एसआई प्रीति की ओर से 'ब्लेस' कमेंट भी किया गया था। मुरैना के सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला एसआई प्रीति जादौन और ग्वालियर निवासी वकील मृत्युंजय सिंह चौहान के बीच कथित तौर पर लंबे समय से प्रेम संबंध था। बताया जाता है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और सगाई भी क...