ग्वालियर, फरवरी 27 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10वीं की छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर के बाहर धरना देने का मामला सामने आया है। दरअसल आज एमपी बोर्ड की दसवीं का हिन्दी का पेपर है और स्कूल प्रशासन का आरोप है कि ये छात्राएं एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंची हैं। इस कारण उन्हें पेपर देने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। जबकि छात्राओं का कहना है कि वे सुबह 8:22 पर एग्जाम सेंटर आ गई थीं, लेकिन उनको ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में एंट्री नहीं दी गई। जानिए क्या है पूरा मामला। घटना ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल की है। आरोप लगाया है कि परीक्षा अधिकारियो की हठ धार्मिता के चलते 26 छात्राएँ आज अपना पहला पेपर नही दे पाई हैं। छात्राओं का दावा है कि वे सुबह 8:22 पर आ गई थीं, लेकिन उनको ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्य...