ग्वालियर, सितम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के डबरा में भितरवार में एक पत्नी ने सोते हुए पति पर उबलता पानी डाल दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही पति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी है। पति की गलती बस इतनी थी कि वह पत्नी के जगाने के बाद भी नींद से नहीं उठा। पति का आरोप है कि पत्नी उसे रोज पीटती है और जान से मारने की धमकी देती है। पीड़ित आकाश जाटव खेती-किसानी और आरसीसी मिस्त्री का काम करते हैं। सुबह जब वह सो रहे थे, उसी दौरान पत्नी पूजा जाटव ने पहले थोड़ा गर्म पानी आकाश के कान में डाला। जब वह उठे तो उन पर पूरा गर्म भगोने का पानी उड़ेल दिया। पत्नी की करतूत यहीं तक नहीं रुकी, इसके बाद हथौड़े से उनके कंधे पर वार भी किया। परिवार के लोग तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।...