ग्वालियर, अगस्त 24 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दामाद की ससुरालवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। भितरवार के ग्राम हरसी निवासी ओमप्रकाश बाथम ने छह महीने पहले शिवानी झा से कोर्ट मैरिज की थी। वह डबरा में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। ओमप्रकाश पत्नी शिवानी के साथ अपने माता पिता से मिलने आया था। जब इस बात का पता उसके ससुराल पक्ष के लोगों को चला तो वे ओमप्रकाश के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई ओमप्रकाश की पत्नी भी हमले में घायल हुई थी। परिजन घायल को ग्वालियर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान जिंदगी और मौत से जूझने के बाद ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी शिवानी की शिकायत पर उस समय चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। आरोपियों में द्वारिका प्रसाद झा, राजू झा, उ...