ग्वालियर, सितम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक डॉक्टर पर क्लिनिक में नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है। आरोप है कि क्लिनिक में काम करने वाली लड़की को डॉक्टर ने झूठ बोलकर रोका और फिर हवस का शिकार बनाया। बाद में धमकी देकर मुंह चुप करा दिया। लड़की ने परिजनों को पूरी बात बताई तो एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। घटना घासमंडी नौ महला इलाके में स्थित कृष्णा क्लिनिक की है। डॉक्टर ने किसी मरीज के आने की बात कहकर किशोरी को रोक लिया और क्लिनिक खाली होने के बाद दुष्कर्म किया। दहशत में किशोरी ने जॉब छोड़ दिया और वह सहमी सहमी रहने लगी। जब परिजन ने उदासी का कारण पूछा तो किशोरी ने आपबीती बता दी। इसके बाद परिजन सोमवार देर रात को उसे लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। शहर के सिरोल अलापुर स्थि...