ग्वालियर, मई 29 -- मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कुछ अलग करने के लिए मशहूर हैं। इस बार उन्होंने लोगों का दिल जीतने का काम किया है। ताजा मामला उनके गृह नगर ग्वालियर का है। बिजली कटौती से आम लोग परेशान हैं। कटौती को लेकर बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करने सड़क पर उतर आए। यही नहीं,उन्होंने रात भर सड़क पर रहकर लोगों से बात की और घर पर सो रहे दो इंजीनियरों को भी सस्पेंड कर दिया। रात भर भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लोगों के दरवाजों पर जाकर पूछा की बिजली से कितनी समस्या हो रही है और कितनी कटौती हो रही है। सभी लोगों ने बताया कि बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है। बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। उसके बाद ऊर्जा मंत्री ने कॉल...