ग्वालियर, जुलाई 12 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक शख्स के ऊपर खून सवार हो गया और चरित्र शंका में उसने अपनी पत्नी के ऊपर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसे बुरी तरह घायल दिया। इस दौरान उसने पत्नी पर छह से ज्यादा वार किए और आखिरकार तलवार को उसके पैरों में घुसा हुआ छोड़कर फरार हो गया। महिला को गंभीर अवस्था में शहर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां डॉक्टरों का एक पैनल देर शाम तक उसके पैरों में फंसी हुई तलवार निकालने की कोशिश में लगा हुआ था। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों में आरोपी पति अमित जाधव को रोशनीघर के पास हैलीफेड कॉलोनी से हिरासत में ले लिया। महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुद दूसरी शादी कर चुका है, लेकिन काम करने की वजह से पत्नी के चरित्र पर शक करता है। पीड़िता का नाम सप...