ग्वालियर, दिसम्बर 24 -- मध्य प्रदेश में बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो ITBP जवानों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ITBP के जवान अपने कुछ बीमार साथियों को एम्बुलेंस के जरिए शिवपुरी से ग्वालियर लेकर आ रहे थे। इस दौरान एम्बुलेंस चालक बेहद तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जैसे ही एम्बुलेंस वन चौकी घाटीगांव के सामने पहुंची, वह हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां ITBP के 40 वर्षीय जवान राजू बाल्मीकि को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे में राजू की 35 वर्षीय पत्नी सविता, 36 वर्षीय मनोज शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा, 35 वर्षीय रामकिशोर पुत्र बलराम कुशवाहा, 35 वर्षीय विमल खंगार और ...