ग्वालियर, सितम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां देवी का जागरण देखने आये एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जागरण स्थल और आसपास के क्षेत्र मे भगदड़ और तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में आरोपी भागते हुए दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बीती रात ग्वालियर थाना इलाके के खिला गेट क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि यहाँ घासमंडी इलाके मे स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर के आगे माता की झांकी लगी है। वहीं देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें लधेड़ी निवासी मोनू बाथम भी पहुंचा था। मोनू आजकल गोला का मंदिर इलाके मे रहता था और जागरण मे शामिल होने के लिए वहां पहुंचा था। जागरण मे भजन और सांस्कृतिक आयोजन चल रहा था कि देर रात अचानक ...