ग्वालियर, जुलाई 14 -- ग्वालियर के डबरा में बारिश के कारण हुए जलभराव के विरोध में कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने बस स्टैंड के पास पावर हाउस रोड पर जलभराव वाली सड़क पर धान की रोपाई करने लगे। उनकी यह अजीब हरकत कैमरे पर भी कैद हो गई। नगर पालिका की ओर से बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं कराने के कारण शहर में जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। नालों के चोक होने से न केवल सड़कों पर बल्कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। विधायक सुरेश राजे ने के अनोखे विरोध की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार नवल किशोर और शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक से ज्ञापन देने का आग्रह किया। लगभग तीन घंटे के धरने के बाद एसडीएम दिव्यांशु चौधरी और सीएमओ साक्षी बाजपेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने नालों की सफ...