ग्वालियर, मार्च 6 -- ग्वालियर में 'द लेगेसी प्लाजा' बिल्डिंग के एक फ्लेट में हुए जोरदार धमाके के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आधी रात को हुए एक तेज धमाके से पूरी मल्टी दहल उठी थी। इस ब्लास्ट में एक महिला सहित दो लोग झुलस गए थे और मल्टी का कुछ हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। धमाके का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह धमाका LPG गैस को कमरे में भरकर रील बनाने के दौरान हुआ। पुलिस ने बताया कि रंजना और अनिल जाट बिल्डिंग में स्थित अपने फ्लैट L-1 में देर रात करीब दो बजे LPG सिलेंडर से गैस को लीक कर रील बना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने घर में रखा आधा सिलेंडर खाली कर दिया। लेकिन जब रील में क्वालिटी नहीं आई तो अनिल ने रील को और बेहतर बनाने के लिए घर की लाइट जला दी। लाइट जलाते ही अचानक तेज ब्लास्ट हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल ...