ग्वालियर, अक्टूबर 9 -- ग्वालियर के तिघरा में बुधवार रात गुर्जर परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी। करीब 15 बदमाश हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और दनादन फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, इन बेखौफ बदमाशों ने बंदूक के बटों से परिवार को पीटा और घर की बहू को उठाकर ले गए। बहू के सास ससुर, चाचा और दादी घायल हुए हैं। घटना तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव की है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि गिर्जा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव की अन्नू गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद से ही मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी महिला के पति गिर्राज को लगातार धमकाता और परेशान करता था। बुधवार रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज...