मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से मोबाइल चुरा जंक्शन यार्ड में चलती ट्रेन से कूदकर भागते शातिर प्रभु साह को बुधवार को आरपीएफ ने दबोच लिया। उसके पास से 50 हजार से अधिक कीमत के दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए। प्रभु साह पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना के मिश्रा ग्राम तिवारी टोला का निवासी है। आरपीएफ ने उसे रेल थाना मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि दारोगा गोकुलेश पाठक और जवान एलबी खान एंबुस लगाए थे। इस दौरान एक युवक ट्रेन से कूदकर भागते दिखा। दोनों ने उसे दौड़कर पकड़ा। तलाशी में दो मोबाइल मिले। पूछने पर बताया कि उक्त मोबाइल इसी ट्रेन के यात्री का है। फिलहाल, मोबाइल का सत्यापन उसके सीएपी निकलकर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...