उरई, नवम्बर 21 -- उरई। झांसी में रेलवे ट्रैक पर होने वाले वॉशेबल एप्रन निर्माण के कार्य के चलते रेलवे ने झांसी कानपुर रेलमार्ग से होकर गुजरने वाली ग्वालियर बरौनी समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया है। अब यह गाड़ियां 25 दिसंबर से झांसी से बाया ग्वालियर इटावा होते हुए अन्य जगहों के लिए निकलेगी। इससे कानपुर रेलमार्ग रुट के विभिन्न स्टेशनों से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होगी। उ.म. रेलवे झांसी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक तक अपने बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा -ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा 28 नवंबर से 2 जनवरी तक बदले हुए मार्ग गुना-ग्वालियर-इटावा-कानपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 11123 ग्वालियर-ब...