हमीरपुर, जनवरी 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। पौथिया गांव के सब्जी मंडी मैदान में चल रही स्व.रामलाल वर्मा स्मृति तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्वालियर ने आजमगढ़ को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। अतिथियों ने दोनों टीमों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार की रात करीब 10.30 बजे तक खेला गया। अपने-अपने पूल से ग्वालियर और आजमगढ़ की टीम फाइनल में पहुंची थी। फाइनल मुकाबले में दर्शकों को कांटे का मुकाबला देखने को मिला। आखिरी में ग्वालियर की जीत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिमर्यादानंद महाराज, सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने विजेता टीम के कप्तान अमित को 25 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम कैप्टन इशप्रीत को 20 हजार रुपए की चेक सौंपी। फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका फूलचंद, सतेंद्र पांडेय ने निभाई। ज...