प्रयागराज, मई 21 -- उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 11801/02 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस का विस्तार ग्वालियर तक कर दिया है। नया शेड्यूल ग्वालियर से 27 मई और प्रयागराज से 26 मई से प्रभावी होगा। ग्वालियर से सुबह पांच बजे यह ट्रेन चलेगी जो डबरा, सोनागिर और वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी होते हुए प्रयागराज में शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज से सुबह 06:05 बजे चलकर ग्वालियर रात नौ बजे पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...