ग्वालियर, जून 22 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले एक ट्रेनर युवक की दुबई में मौत हो गई थी। इस रहस्यमयी मौत के 26 दिन बाद जिम ट्रेनर का शव घर पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवारजनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। मौत के बाद पर परिजनों जांच मांग कर रहे हैं। आपको बता दें ग्वालियर का रहने वाला सूरज शर्मा जिम ट्रेनर है और वह लगातार रोजगार की तलाश में था। नौकरी करने के लिए सूरज 23 मई को दिल्ली से दुबई के लिए निकला था। दुबई पहुंचने के बाद 26 मई को घर वालों से उसका संपर्क टूट गया। उसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि किसी हादसे में उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। मौत के बाद वह लगातार उसके सबको दुबई से भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे थ...