ग्वालियर, अगस्त 16 -- पूरे देश में आज भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर के मंदिरों में राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया है। ग्वालियर के 100 वर्ष से अधिक पुराने गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास होता है। रियासत कालीन इस मंदिर में राधा-कृष्ण प्रतिमाओं को लगभग 100 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात से जड़े आभूषणों से सजाया जाता है। सिंधिया रियासत के समय के इन सोने के गहनों में हीरा, नीलम, पन्ना, माणिक और पुखराज जैसे बेशकीमती रत्न जड़े हैं। भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के इस श्रृंगार को दुनिया में सबसे महंगा होने का दावा किया जाता है। ग्वालियर का गोपाल मंदिर की स्थापना 1921 में ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक माधोराव सिंधिया प्रथम ने की थी। उन्होंने भगवान की पूजा के लिए चांदी के बर्तन और पहनाने के ...