ग्वालियर, सितम्बर 3 -- ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे में एक व्यापारी के लापता होने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, डबरा के रहने वाले व्यापारी अनिल सोनी अचानक लापता हो गए। उनकी स्कूटी सिंध नदी पुल पर संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। स्कूटी के डिग्गी (स्टोरेज बॉक्स) से एक कॉपी बरामद हुई, जिसमें लिखा था - "मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।" इस कॉपी में व्यापारी ने अपना घर का पता भी लिखा था। घटना की जानकारी मिलते ही डबरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तत्काल SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम को भी बुलाया। टीम नदी में व्यापारी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि जब तक व्यापारी का पता नहीं चलता, कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। व्यापारी ...