ग्वालियर, सितम्बर 29 -- ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 2 हॉस्टलों में रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के झगड़े के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने सख्ती शुरू कर दी है। जीआरएमसी डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ ने झगड़ा करने वाले 26 चिकित्सा छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने का आदेश बीते रोज ही जारी कर दिए थे। इसके अलावा इस मामले से जो भी नए चिकित्सा छात्र जुड़े हैं, उन पर भी कार्रवाई के लिए वार्डन को निर्देश दे दिए हैं। दोनों हॉस्टल के 8 नए चिकित्सा छात्रों को इस झगड़े में शामिल होने का दोषी पाया है। लिहाजा दोनों हॉस्टल के अब 34 छात्रों की रवानगी तय है। वहीं रविवार को जिन 26 छात्रों को हॉस्टल से बाहर करना है, उनके कमरों को हॉस्टल के वार्डन ने सील कर दिया। मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद हो चुकी है, लेकिन रैगिंग के बदला स्वरूप इस लड़ाई का मुख्य कारण है। जूनियर,सीन...