ग्वालियर, अप्रैल 10 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मल्टी और धागा कारखाने में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर नगर निगम का दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन लपटों को काबू नहीं कर पाया गया। एयरफोर्स और पुलिस की फायर ब्रिगेड भी पहुंची ।आग को काबू करते समय एक के बाद एक पांच सिलेंडर में भी धमाका हो गया। इससे दो फायर कर्मी योगेंद्र और पुरुषोत्तम घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। यह घटना सुबह 4:00 बजे जनकगंज थाना इलाके इलाके के खासकी बाजार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...